Online Paise Kaise Kamaye – घर बैठे शुरू करें कमाई, जानिए 100% काम करने वाले तरीके

Online Paise Kaise Kamaye: Datareportal.com की एक रिपोर्ट के अनुसार, 2025 में भारत में करीब 112 करोड़ से भी ज्यादा मोबाइल यूज़र्स हैं। जिनमें से लगभग 85 करोड़ इंटरनेट एक्टिव यूजर्स हैं, लेकिन क्या आप जानते हैं कि इनमें से सिर्फ 2% लोग ही इंटरनेट का सही इस्तेमाल करके ऑनलाइन पैसे कमा रहे हैं?

जबकि बाकी 98% यूज़र्स इंटरनेट का उपयोग सिर्फ सोशल मीडिया Scroll करने या Reels देखने में कर रहे हैं। उन्हें यह जानकारी ही नहीं है कि इंटरनेट से घर बैठे हर महीने लाखों रुपये कैसे कमाए जा सकते हैं।

अगर आप भी उन 2% लोगों में शामिल होना चाहते हैं जो 2025 में इंटरनेट से कमाई करके खुद को Financially Free बनाना चाहते हैं, तो यह आर्टिकल सिर्फ आपके लिए है।

इस ब्लॉग पोस्ट में हम आपके साथ 30+ ऐसे Online Earning के तरीके शेयर करने जा रहे हैं, जिनकी मदद से आप बिना ऑफिस जाए, घर बैठे ₹10,000 से ₹1 लाख+ तक कमा सकते हैं।

हमने इन तरीकों को दो हिस्सों में बांटा है।

तो चलिए, अब हम एक-एक करके जानते हैं, उन बेहतरीन तरीकों के बारे में जिनसे आप 2025 में ऑनलाइन कमाई शुरू कर सकते हैं।

Table of Contents

ऑनलाइन पैसे कमाने के लिए किन चीजों की ज़रूरत होगी?

अगर आप 2025 में घर बैठे इंटरनेट से लगातार और लंबे समय तक पैसे कमाना चाहते हैं, तो शुरुआत में आपको कुछ जरूरी चीज़ों की जरूरत होगी।

ये सभी चीजें आपके काम को आसान बनाने के साथ-साथ आपको पैसे कमाने में भी मदद करेगी। जिनके बारे में हम आपको नीचे जानकारी दे रहे हैं।

  • एक अच्छा स्मार्टफोन – ऐसा जो हैंग न करता हो और जिसमें इंटरनेट अच्छे से चले
  • Laptop या Computer – अगर आपके पास है तो बेहतर रहेगा, लेकिन स्मार्टफोन से भी शुरुआत की जा सकती है
  • इंटरनेट कनेक्शन – बिना इंटरनेट के ऑनलाइन काम संभव नहीं है
  • Bank Account / UPI ID / Paytm – ताकि आप अपनी कमाई को आसानी से प्राप्त कर सकें
  • थोड़ा धैर्य और निरंतरता – ऑनलाइन पैसा कमाने में समय लग सकता है, लेकिन मेहनत रंग लाती है

एक खास बात: इस पोस्ट में हम जिन Online Earning तरीकों के बारे में बात करेंगे, वे हर प्रोफेशन और हर उम्र के व्यक्ति के लिए उपयोगी हैं फिर चाहे आप स्टूडेंट हों, हाउसवाइफ, ऑफिस में काम करने वाले प्रोफेशनल हों या फिर बेरोजगार युवा। हर कोई इन तरीकों से 2025 में घर बैठे अच्छी कमाई कर सकता है।

इसे भी पढ़ें – मोबाइल से पैसे कैसे कमाए?

ऑनलाइन पैसे कैसे कमाएOnline Paise Kaise Kamaye

Online Paise Kaise Kamaye - घर बैठे शुरू करें कमाई, जानिए 100% काम करने वाले तरीके
Online Paise Kaise Kamaye – घर बैठे शुरू करें कमाई, जानिए 100% काम करने वाले तरीके

आज के समय में आपको पैसे कमाने के बहुत सारे एसेट्स और तरीके देखने को मिल जाते हैं, अगर आप थोड़ी बहुत भी मेहनत करने के लिए तैयार हैं तो घर बैठे बैठे ₹10 हजार से लेकर ₹50 हजार प्रति माह तक आसानी से कमा सकते हैं।

इसके लिए आपको बस लैपटॉप, स्मार्टफोन, इंटरनेट कनेक्शन, स्किल्स और मेहनत की जरूरत पड़ेगी, ऐसे में अगर आपको बिना किसी निवेश के ऑनलाइन पैसे कमाने हैं तो आप निम्नलिखित तरीकों का प्रयोग कर सकते हैं।

#1 – ऑनलाइन YouTube Se Paise Kaise Kamaye

अगर आप 2025 में घर बैठे ऑनलाइन पैसे कमाने का आसान और सुरक्षित तरीका तलाश रहे हैं, तो YouTube Channel बनाना आपके लिए सबसे अच्छा विकल्प साबित हो सकता है।

आज के समय में लगभग हर कोई YouTube का इस्तेमाल करता है, लेकिन बहुत कम लोग जानते हैं कि इससे हर महीने लाखों रुपये भी कमाए जा सकते हैं।

YouTube दुनिया का सबसे बड़ा ऑनलाइन वीडियो देखने वाला प्लेटफॉर्म है, जिस पर आप फ्री में अपना चैनल बनाकर वीडियो अपलोड कर सकते हैं और हर महीने अच्छी खासी कमाई कर सकते हैं।

YouTube से कमाई कैसे होती है?

YouTube से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको अपना एक YouTube Channel बनाना होगा। यह चैनल आपको अपनी रुचि या पसंद की कैटेगरी में बनाना चाहिए जैसे कि Education, Tech, Comedy, Motivation, Cooking, Vlogging आदि।

बहुत से लोग शुरुआत में ट्रेंड को देखकर चैनल बना लेते हैं, जो कि एक बड़ी गलती कर देते हैं, क्योंकि जिस बिषय में आपकी रूचि नहीं होगी, उस बिषय पर आप ज्यादा समय तक वीडियो नहीं बना सकते हैं और थक हारकर आप YouTube छोड़ दोगे।

लेकिन अगर आप अपने Passion या Expertise के हिसाब से चैनल बनाते हैं, तो आप YouTube पर लंबे समय तक Content Create करके सफलता पा सकते हैं।

YouTube Monetization के लिए क्या चाहिए?

दोस्तों YouTube से पैसे कमाने के लिए आपको कुछ Term और Condition को पूरा करना होता है, जिनके बारे में हम आपको नीचे बता रहे हैं।

✔️ आपके यूट्यूब चैनल पर कम से कम 1000 Subscribers होने चाहिए।

✔️ इसके अलावा चैनल पए पिछले 12 महीनों में 4000 घंटे का Watch Time भी होना चाहिए।

जैसे ही ये दोनों शर्तें पूरी हो जाती हैं, आप Google AdSense से अपना चैनल मोनेटाइज कर सकते हैं और आप हर Views पर पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

YouTube से कमाने के अन्य तरीके कौन से हैं?

YouTube पर केवल AdSense से ही नहीं, बल्कि आप कई अन्य तरीकों से भी पैसे कमा सकते हैं, जैसे:

  • Sponsorships
  • Affiliate Marketing
  • Paid Promotions
  • Refer & Earn प्रोग्राम्स
  • अपनी खुद की डिजिटल प्रोडक्ट या कोर्स की बिक्री

क्या YouTube से पैसा कमाना आसान है?

दोस्तों ऐसा बिल्कुल भी नहीं है, शुरुआत में यूट्यूब से पैसा कमाने के लिए आपको बहुत ही अधिक मेहनत करने की जरूरत पड़ती है, लेकिन अगर आप नियमित रूप से Quality Content अपलोड करते हैं और अपनी Audience से जुड़ाव बनाए रखते हैं, तो 2-3 महीने में ही अच्छे नतीजे आने लगते हैं।

इसमें सबसे अच्छी बात यह है कि YouTube से पैसा कमाने के लिए आपको किसी भी तरह का पैसा Invest करने की जरूरत नहीं होती सिर्फ समय, क्रिएटिविटी और मेहनत की जरूरत होती है।

अगर आप भी 2025 में ऑनलाइन पैसे कमाने का रास्ता तलाश रहे हैं, तो YouTube Channel बनाना आपके लिए एक शानदार शुरुआत हो सकती है। बस सही दिशा, धैर्य और मेहनत के साथ आगे बढ़ें, दोस्तों सफलता आपके कदम जरूर चूमेगी।

इसे भी पढ़ें – YouTube Se Paise Kaise Kamaye: सिर्फ वीडियो बनाओ और YouTube से कमाओ ₹3,000 रोज़, जानिए Views और Earnings का सच

#2. Blogging करके ऑनलाइन पैसे कमाए

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने का तरीका खोज रहे हैं तो Blogging भी आपके लिए एक अच्छा विकल्प है, हालांकि ध्यान रहे इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको Writing Skills की जानकारी होना आवश्यक है।

ऐसे में अगर आपको राइटिंग के क्षेत्र में थोड़ा बहुत अनुभव है तो आपको WordPress या Blogger पर जाकर अपना एक Blog Create कर लेना है, आपको बता दें WordPress पर ब्लॉग बनाने के लिए आपको ₹2 हजार से

₹3 हजार का खर्चा करना होगा, लेकिन Blogger की सहायता से बिल्कुल फ्री में ब्लॉग बना सकते हैं, ब्लॉगिंग के क्षेत्र में आप घर बैठे बैठे अच्छे पैसे कमा सकते हैं।

हालांकि शुरुआत में आपको Domain Name और Hosting खरीदने के लिए निवेश करना पड़ता है, अगर आप अपनी पसंद की Niche में ब्लॉग बनाएंगे तो आप लंबे समय तक कार्य कर सकते हैं, शुरुआत में आपको अपने ब्लॉग पर 30 से 50 क्वालिटी Blogs लिखने होंगे।

हो सकता है कि शुरुआत में आपके Blog पर काफी कम ट्रैफिक आए लेकिन समय के साथ साथ आपके Blog पर अच्छा खासा ट्रैफिक आने लगेगा।

जैसे ही आपके ब्लॉग पर ट्रैफिक आने लगे तो उसके तुरंत बाद ही आपको Adsense के लिए आवेदन कर देना है, ऐसे में अगर आपके ब्लॉग पर क्वालिटी कंटेंट अपलोड होगा तो निश्चित तौर पर आपका ऐडसेंस Monetize हो जाएगा और आप घर बैठे बैठे पैसे कमाना शुरू कर देंगे।

Blogging से पैसे कमाने की खास बात है कि यहां पर आप प्रतिमाह लाखों रुपए तक कमा सकते हैं बशर्ते आप लगातार क्वालिटी कंटेंट अपलोड करें।

Blogging के क्षेत्र में आप Adsense के साथ साथ Affiliate Marketing, Refer And Earn, Collaboration, Paid Promotion, Selling E-books, Backlink Selling, Selling Course आदि तरीकों से पैसे कमा सकते हैं, पैसे कमाने के लिए यूट्यूब के बाद सबसे अधिक इस्तेमाल किया जाने वाला तरीका Blogging है।

अगर आप 2025 में ऑनलाइन पैसे कमाने का एक आसान और सबसे ज्यादा चलने वाला तरीका ढूंढ रहे हैं, तो Instagram Reels बनाकर पैसे कमाना आपके लिए बहुत ही सही साबित हो सकता है।

दोस्तों वर्तमान में Instagram एक बहुत ही पॉपुलर Social Media Platform है और आज के समय में लाखों लोग इसकी मदद से हर महीने ₹50,000 से ₹2 लाख तक कमा रहे हैं।

Instagram Reels से कमाई कैसे होती है?

Instagram पर पैसे कमाने के लिए आपको सबसे पहले किसी एक Niche जैसे कि Motivation, Fashion, Comedy, Education, Fitness, Cooking या Travel आदि पर लम्बे समय तक अच्छी-अच्छी Reels बनानी होगी।

अगर किसी Topic या Skill में आपकी रुचि और जानकारी है, तो आप उस पर Quality Reels बनाकर एक अच्छी Fanbase बना सकते हैं, जो इंस्टाग्राम से पैसा कमाने में आपकी बहुत ही मदद करेगी।

Instagram Reels से पैसा कमाना शुरु कैसे करें?

इंस्टाग्राम Reels से पैसा कमाने के लिए आपको Instagram अपना एक Professional Account बनाना होगा और अगर आपके पास पहले से ही इंस्टाग्राम अकाउंट है, तो आपको उसे Professional Account में बदलना होगा।

इसके बाद आप ट्रेंडिंग म्यूजिक, हैशटैग और टॉपिक्स पर Reels बनाना शुरू करें, आप अपने अकाउंट पर नियमित रूप से Upload करें, इसके अलावा आप अपनी Audience के साथ Connected रहे ऐसा करने से आपकी ऑडियंस का आप पर भरोसा बढ़ता है।

एक बार जब आपके इंस्टाग्राम अकाउंट पर धीरे-धीरे फॉलो बढ़ने लगेंगे, बैसे ही इससे आपकी कमाई के रास्ते खुलने लगते हैं।

Instagram से पैसे कमाने के तरीके कौन-कौन से हैं?

हालांकि Instagram ने अभी तक YouTube की तरह कोई Ads से Direct Earning Program लॉन्च नहीं किया है, लेकिन फिर भी आप यहां से कई तरीकों से कमाई कर सकते हैं।

  • Instagram Subscriptions – अपने फॉलोअर्स को एक्सक्लूसिव कंटेंट देकर सब्सक्रिप्शन बेच सकते हैं
  • Paid Promotions – ब्रांड्स आपके Reels में प्रमोशन करवाने के पैसे देंगे
  • Affiliate Marketing / Refer & Earn – किसी प्रोडक्ट या सर्विस का प्रचार करके कमीशन कमाएं
  • अपना खुद का डिजिटल या फिजिकल प्रोडक्ट बेचें – जैसे eBook, कोर्स, कपड़े, प्रिंटेड मर्च आदि

अगर आप सोशल मीडिया के ज़रिए पैसे कमाना चाहते हैं और आपको वीडियो बनाना पसंद है, तो Instagram Reels से कमाई करना आपके लिए एक शानदार और फ्री में शुरू होने वाला विकल्प है। बस सही रणनीति, नियमितता और Smart Work के साथ आप Instagram Reels से लाखों रुपये तक की कमाई कर सकते हैं।

#4. Ebooks बेचकर ऑनलाइन पैसे कमाए

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो Ebooks Selling भी एक शानदार विकल्प है, इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको किसी न किसी टॉपिक की अच्छी खासी जानकारी होनी चाहिए।

हालांकि अगर आप इबुक के बारे में पहली बार सुन रहे हैं तो आपको बता दें इसका मतलब होता है Electronic Book, यह ठीक ऑफलाइन किताबों की तरह ही होती हैं।

लेकिन इन्हें आपको डिजिटल तौर पर लिखना होता है, Ebooks बेचकर पैसे कमाने की खास बात है कि यहां पर आप कम मेहनत में अधिक पैसे कमा सकते हैं।

हालांकि अगर आप सोच रहे हैं कि Ebooks पढ़ने और खरीदने वाले लोग कम हैं तो आप पूरी तरह से गलत हैं, क्योंकि इंटरनेट पर ऐसे बहुत सारे लोग मौजूद हैं।

जो अलग अलग तरह के टॉपिक्स के बारे में सिर्फ और सिर्फ Ebooks पढ़कर ही जानकारी जुटाते हैं, Ebooks बेचकर आप महीने में ₹15 हजार से ₹30 हजार आसानी से कमा सकते हैं।

आप चाहें तो Ebook Selling से महीने में लाखों रुपए तक कमा सकते हैं बशर्ते आपकी Ebooks को अधिक लोग खरीदे।

एक बार आपकी Ebooks की बिक्री अच्छी मात्रा में होने लग जाए तो उसके बाद आप Ebooks बेचते समय अपना Affiliate Link भी जोड़ सकते हैं।

इस प्रकार आप एक ही समय में कई गुना अधिक पैसे कमा सकते हैं, रही बात Ebooks से पैसे कमाने की तो इसके लिए आपको सबसे पहले उस Niche या टॉपिक का चुनाव करना होगा जिस पर आप इबुक लिखना चाहते हैं, उदहारण के तौर पर आप Relationship, Fitness, Cooking,

Lifestyle, Make Money जैसे टॉपिक्स पर किताब लिख सकते हैं, इबुक तैयार हो जाने के बाद यह भी जरूरी है कि आप अपनी किताब को बेचने के लिए एक सही प्लेटफार्म का चुनाव करें।

इसके लिए आप Amazon, Shopify, E-junkie, Kobo, Sellfy जैसे प्लेटफार्म का प्रयोग कर सकते हैं, अगर सोशल मीडिया पर आपके अच्छे खासे फॉलोअर्स हैं तो आप अपनी Ebooks का खरीदने का लिंक सोशल मीडिया पर उपलब्ध करा सकते हैं।

#5. Content Writing के जरिए ऑनलाइन पैसे कमाए

अगर आप ऑनलाइन पैसे कमाने का सबसे आसान तरीका खोज रहे हैं तो आपके लिए Content Writing बेस्ट विकल्प है, इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको कंटेंट राइटिंग स्किल की जानकारी होना आवश्यक है।

आज के समय में आपको मार्केट में पैसे कमाने के जितने भी तरीके देखने को मिलते हैं उनमें कंटेंट राइटिंग सबसे आसान तरीकों में से एक है।

यही कारण है कि ज्यादातर स्टूडेंट्स और हाउसवाइफ महिलाएं पैसे कमाने के लिए Content Writing का ही सहारा लेती हैं।

इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको पहले यह निर्णय लेना होगा कि आप किस Niche में कंटेंट लिखकर पैसे कमाना चाहते हैं।

उसके बाद आपको अपनी पसंदीदा Niche की वेबसाइट्स पर जाना है और कॉन्टैक्ट सेक्शन की सहायता से वेबसाइट ऑनर को बताना है कि आप उनकी वेबसाइट के लिए क्वालिटी कंटेंट लिख सकते हैं, जाहिर सी बात है कि कोई भी व्यक्ति अपनी वेबसाइट के लिए आपको ऐसे ही नाम नहीं देगा,

बल्कि इसके लिए आपको उन्हें अपना Previous Work या Demo Article लिखकर शेयर करना होगा, अगर उन्हें आपका काम पसंद आता है तो आप निश्चित तौर पर घर बैठे पैसे कमाना शुरू कर सकते हैं।

मौजूदा समय में Article Writers कंटेंट लिखने के लिए .15 से .20 पैसे प्रति शब्द चार्ज कर रहे हैं, हो सकता है कि शुरुआत में आपको इतनी राशि न मिले लेकिन समय के साथ साथ आप अपनी फीस को बढ़ा सकते हैं, Content Writing से आप प्रति माह ₹15 हजार तक आसानी से कमा सकते हैं।

#6. Affiliate Marketing करके ऑनलाइन पैसे कमाए

अगर आप घर बैठे बैठे पैसे कमाना चाहते हैं और आपको कोई जिन्होंने तरीका नहीं मिल रहा है तो चिंता करने की कोई आवश्यकता नहीं है।

क्योंकि आप Affiliate Marketing का प्रयोग करके घर पर रहकर ही लाखों रुपए कमा सकते हैं, इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको कंपनियों के प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करना होता है, आसान भाषा में कहें तो यहां पर आप बिना किसी निवेश के घर पर रहकर ही अच्छी कमाई कर सकते हैं।

सबसे पहले आपको किसी लोकप्रिय कंपनी का Affiliate Program Join करना होता है, मार्केट में आपको ऐसी बहुत सारी कंपनियां देखने को मिल जाएंगी जो अपने एफिलिएट प्रोग्राम के जरिए अच्छे पैसे ऑफर करती हैं।

उदहारण के तौर पर आप Flipkart, Amazon, Rakuten, ClickBank, Awin आदि कंपनियों के एफिलिएट प्रोग्राम को ज्वाइन कर सकते हैं।

Affiliate Program में शामिल होने के बाद आपको उन्हीं प्रोडक्ट्स का प्रमोशन करना है जिसमें आपकी ऑडियंस की अधिक रुचि है।

Affiliate Products को बेचने के लिए आप अपने सोशल मीडिया, यूट्यूब चैनल, ब्लॉग आदि का सहारा ले सकते हैं, आपकी जानकारी के लिए बता दें आपके एफिलिएट लिंक से जितने अधिक मात्रा में प्रोडक्ट्स खरीदे जाएंगे कंपनी की तरफ से आपको उतना ही अधिक कमीशन मिलेगा।

अगर आपके पास अच्छे खासे फॉलोअर्स उपलब्ध हैं तो आप इस तरीके से औसतन ₹30 हजार से ₹60 हजार प्रति माह आसानी से कमा सकते हैं, यहां पर आपकी कमाई फॉलोअर्स संख्या पर निर्भर करती है।

#7. Video Editing के जरिए ऑनलाइन पैसे कमाए

जैसा कि आपको पता होगा आज के समय में ज्यादातर लोग अपना टाइमपास करने के लिए Videos देखना ही पसंद करते हैं, यही कारण है कि दिन प्रतिदिन Video Editors की डिमांड बढ़ती जा रही है।

ऐसे में अगर आपको Video Editing का कार्य आता है तो आप घर पर रहकर ही अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं, हालांकि अगर आपको Video Editing Skills नहीं आती है तो आपको आज से ही इस स्किल को सीखना शुरू कर देना चाहिए।

आने वाले समय में Content Creators की संख्या कई गुना तक बढ़ जाएगी, इसके चलते मार्केट में सिर्फ और सिर्फ उन्हीं लोगों की डिमांड होगी जिन्हें Video Editing Skills अच्छे से आती होगी।

सामान्य Video Editing करने वाला व्यक्ति भी यहां ₹8 हजार प्रति माह आसानी से कमा सकता है, हालांकि अगर आपको प्रो वीडियो एडिटिंग आती है तो आप इस तरीके से महीने के ₹1 लाख से ₹5 लाख भी कमा सकते हैं।

मार्केट में आपको जितनी भी बड़ी बड़ी कंपनियों या क्रिएटर्स देखने को मिलते हैं वह अपने कंटेंट या बिजनेस का विस्तार करने के लिए खासतौर पर Video Editors को हायर करती हैं।

इस तरीके से पैसे कमाने की खास बात है कि आपको अपनी जेब से एक भी पैसा खर्च नहीं करना पड़ता है, आपको बस आवश्यकता है तो बेहतरीन Video Editing Skills सीखने की, अगर आपको इस तरीके से अधिक पैसे कमाने हैं तो आप यह कार्य एक फ्रीलांसर के तौर पर भी कर सकते हैं।

#8. Refer And Earn Apps के जरिए ऑनलाइन पैसे कमाए

अगर आप घर बैठे बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Refer And Earn Apps से पैसे कमाना भी एक शानदार विकल्प है।

इंटरनेट पर आपको ऐसे बहुत सारे एप्स देखने को मिल जाएंगे जहां आप Refer And Earn के साथ साथ गेम्स खेलकर भी अच्छे खासे पैसे कमा सकते हैं।

उदहारण के तौर पर आप Winzo, MPL, Roz Dhan, Paytm First Game, Junglee Rummy आदि गेम्स खेलकर अच्छी कई कर सकते हैं।

हालांकि आपको बता दें इन सभी एप्स में आप गेम्स खेलकर कुछ एक हजार रुपए ही कमा पाएंगे, लेकिन अगर आप कम समय में अधिक कमाई करना चाहते हैं तो आपको यहां पर Refer And Earn फीचर का इस्तेमाल करना ही होगा।

और इसके लिए आपके पास सोशल मीडिया, यूट्यूब चैनल, ब्लॉग आदि पर अच्छे खासे फॉलोअर्स होने चाहिए, Refer And Earn Apps से पैसे कमाने की खास बात है कि यहां पर आप जितने भी पैसे कमाते हैं वह डायरेक्ट आपके पेटीएम वॉलेट और UPI में क्रेडिट होते हैं।

#9. Share Market में Invest करके ऑनलाइन पैसे कमाए

घर बैठे पैसे कमाने के लिए Share Market में इन्वेस्ट करना भी एक अच्छा विकल्प है, इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको शेयर मार्केट में मौजूद कंपनियों के शेयर्स खरीदने होते हैं।

ध्यान रहे आपको उन्हीं कंपनियों के शेयर्स में निवेश करना है जिनमें आपको आने वाले समय में आर्थिक मजबूत काफी ज्यादा लग रही हो, कोई भी व्यक्ति इस बात का सही अंदाजा नहीं लगा सकता है कि भविष्य में कौन सी कंपनी के Shares बेहतर रिटर्न देंगे,

लेकिन अगर आप शेयर मार्केट की रिसर्च अच्छे से करेंगे तो आप लगभग लगभग अंदाजा लगा लेंगे कि आपको कौन सी कंपनी के शेयर्स बेहतर रिटर्न प्रदान करेंगे।

आसान भाषा में कहें तो Share Market पैसे का समंदर है जहां आप जितना चाहे उतना पैसा कमा सकते हैं, लेकिन एक छोटी से छोटी गलती आपके द्वारा निवेश किए गए सारे पैसे डूबा भी सकती है, ऐसे में आपको यहां पर पूरी रिसर्च और प्लानिंग के साथ ही आना चाहिए,

अगर आपने Share Market से पैसे कमाने का अंतिम निर्णय ले लिया है तो सबसे पहले आपको किसी लोकप्रिय ट्रेडिंग ऐप पर जाकर Demat Account बनाना होगा।

इसके लिए आप Upstox, Angel One, Groww, Upstox आदि एप्स इस्तेमाल कर सकते हैं, Share Market की अधिक जानकारी जुटाने के लिए आप यूट्यूब पर उपलब्ध फ्री Videos या अपने किसी दोस्त की सहायता ले सकते हैं, शेयर बाजार से पैसे कमाने की खास बात है कि यहां पर आपका पैसा तुरंत Withdraw होता है।

#10. Freelancing करके ऑनलाइन पैसे कमाए

अगर आप बिल्कुल फ्री में ऑनलाइन पैसे कमाना चाहते हैं तो आप Freelancing का तरीका अपना सकते हैं, इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपके पास कोई न कोई कोई स्किल होनी चाहिए जैसे कि Article Writing, Video Editing, Graphic Designing, Teaching, Logo Designing आदि।

ऑनलाइन पैसे कमाने के मामले में फ्रीलांसिंग सबसे आसान तरीकों में से एक है, इंटरनेट पर जब भी पैसे कमाने की बात होती है तो Freelancing का जिक्र टॉप 5 तरीकों में होता है।

इस तरीके से पैसे कमाने के लिए आपको पहले चुनिंदा प्लेटफार्म पर फ्रीलांसिंग अकाउंट बनाना होगा, इसके लिए आप Upwork, Freelancer, Fiverr जैसी वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं।

अकाउंट बनाने के बाद हो सकता है कि आपको बड़ी बड़ी कंपनियों या क्लाइंट्स से फ्रीलांसिंग कार्य मिलने में थोड़ा समय लग जाए।

लेकिन अगर उन्हें अपना कार्य डेमो के रूप में शेयर करेंगे या आपको किसी क्षेत्र में अच्छा खासा अनुभव है तो आपको फ्रीलांसिंग कार्य आसानी से मिल जाएगा।

#11. Online Photos Sell करके पैसे कमाए

अगर आप Online Earning करना चाहते हैं तो ऑनलाइन Photos बेचना आपके लिए एक अच्छा विकल्प हो सकता है, इंटरनेट पर आपको ऐसी अनेक वेबसाइट्स देखने को मिल जाएंगी जो आपको क्वालिटी photos के बदले में अच्छे पैसे प्रदान करती हैं।

हालांकि अगर आप सोच रहे हैं कि भला आपको Photos के बदले में पैसे नहीं मिल सकते हैं तो आप पूरी तरह से गलत हैं, क्योंकि इंटरनेट पर आपको ऐसे अनेक Media Publication Houses

और Creators/ Influencers देखने को मिल जाएंगे जिन्हें अपना बिजनेस ग्रो करने या कंटेंट को प्रमोट करने के लिए Videos में अच्छी अच्छी Photos लगानी होती हैं।

इस तरीके से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको Niche का चुनाव करना होगा कि आप किसी तरह की Photos बेचेंगे, उदहारण के तौर पर आप Village Lifestyle, Fitness, Cooking, Nature, Sports आदि श्रेणियों का चुनाव कर सकते हैं, उसके बाद आपको किसी लोकप्रिय Photo Selling Website पर जाकर अकाउंट बना लेना है।

इसके लिए आप EyeEm, Getty Images, iStock, Alamy, Shutterstock आदि का प्रयोग कर सकते हैं, उसके बाद यहां अच्छी अच्छी Photos Upload करनी होगी।

यूजर्स के द्वारा आपकी Photos जितनी अधिक डाउनलोड की जाएंगी कंपनी की तरफ से आपको उतने ही अधिक पैसे मिलेंगे।

ध्यान रहे यहां पर आपको कहीं से डाउनलोड या कॉपी करके Photos Upload नहीं करनी है बल्कि आपको ओरिजिनल फोटोज अपलोड करनी होगी, इस तरीके से आप रोज के ₹500 से ₹1000 आसानी से कमा सकते हैं।

#12. Virtual Assistant बनकर ऑनलाइन पैसे कमाए

अगर आप घर बैठे बैठे पैसे कमाना चाहते हैं तो आपके लिए Virtual Assistant का कार्य भी एक शानदार विकल्प हो सकता है, इस क्षेत्र में कमाई तो बहुत ज्यादा है।

लेकिन इसके लिए आपके पास Skills और अच्छा खासा अनुभव होना चाहिए, हालांकि इस क्षेत्र में आप एक नए यूजर होने के तौर पर भी पैसे कमा सकते हैं लेकिन यहां नए व्यक्ति को पैसे थोड़े कम मिलते हैं।

रही बात Virtual Assistant से पैसे कमाने की तो मार्केट में आपको ऐसी अनेक कंपनियां और क्लाइंट्स देखने को मिल जाएंगे।

जिन्हें अपना व्यक्तिगत और प्रोफेशनल बिजनेस का विस्तार करने के लिए Virtual Assistant की ही खोज रहती है, इसके पीछे का सबसे बड़ा कारण होता है कि उनके पास अपना बिजनेस हैंडल करने के लिए अधिक समय नहीं होता है।

ध्यान रहे अगर आपको Virtual Assistant का कार्य करके पैसे कमाने हैं तो सबसे पहले आपको वर्चुअल असिस्टेंट वेबसाइट्स पर साइन अप करना होगा।

इसके लिए आप VA Talks, India Virtual Assistant, Ossisto आदि वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, हो सकता है कि शुरुआती तौर पर आपको यहां जॉब न मिले या पैसे कम मिले, लेकिन आपको अधिक दिमाग नहीं लगाना है और बस अपना कार्य करते जाना है।

समय के साथ साथ मार्केट में आपकी डिमांड ऑटोमैटिक बढ़ती जाएगी, यह कार्य करके आप दिन में ₹1000 आसानी से कमा सकते हैं।

आप चाहें तो इससे अधिक पैसे भी कमा सकते हैं बशर्ते आप क्लाइंट्स को अच्छी सर्विस प्रदान करे, इस तरीके से आप कितने पैसे कमाएंगे ।

यह पूरी तरह से आपकी मेहनत और स्किल्स पर निर्भर करता है, आज के समय में आप Virtual Assistant का कार्य करके ₹20 हजार से ₹40 हजार आसानी से कमा सकते हैं।

#13. Online Surveys में भाग लेकर पैसे कमाए

घर बैठे बैठे पैसे कमाने के मामले में Online Surveys पूरे करना सबसे शानदार विकल्प है, मार्केट में आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के जितने भी तरीके देखने को मिलते हैं उनमें ऑनलाइन सर्वे पूरे करना सबसे आसान तरीका है।

इस तरीके से पैसे कमाने की खास बात है कि यहां पर आपको अपनी जेब से एक भी पैसा निवेश नहीं करना पड़ता है, आपको बस 10 से 15 मिनट तक आसान से सवालों के जवाब देने हैं और आप महीने के ₹10 हजार से ₹20 हजार आसानी से कमा लेंगे।

हालांकि इस तरीके से आप तभी पैसे कमा पाएंगे जब आप Online Surveys पूरे करने के लिए जेनुइन वेबसाइट्स इस्तेमाल करेंगे।

मार्केट में आपको ऑनलाइन सर्वे पूरे करने के लिए अनेक वेबसाइट्स देखने को मिल जाएंगी, ऐसे में जाहिर सी बात है कि आपके सामने फर्जी वेबसाइट्स भी काफी ज्यादा आएंगी, अगर आप इन फर्जी वेबसाइट्स से अपना समय और डाटा बचाना चाहते हैं तो आप Google Opinion Rewards,

Swagbucks, Usurveysites, Surveymonkey आदि वेबसाइट्स का इस्तेमाल कर सकते हैं, ऑनलाइन सर्वे पूरे करके आप कितने पैसे कमा पाएंगे यह पूरी तरह से इस बात पर निर्भर करेगा कि आप दिन में कितने Surveys पूरे करते हैं।

हालांकि एक सामान्य यूजर इस तरीके से औसतन $2.5 से $5 आसानी से कमा लेता है, ऑनलाइन सर्वे से पैसे कमाने की खास बात है कि इसे आप अन्य जरूरी काम करते हुए भी पार्ट टाइम के तौर पर कर सकते हैं।

#14. Dream 11 पर फैंटेसी टीम बनाकर ऑनलाइन पैसे कमाए

अगर आप घर बैठे बैठे पैसे कमाने का तरीका खोज रहे हैं तो आपकी यह खोज Dream 11 पर समाप्त हो सकती है, क्योंकि यह एक बहुत ही लोकप्रिय Fantasy App है जहां आप फैंटेसी टीम बनाकर लाखों रुपए आसानी से कमा सकते हैं।

मार्केट में आपको Fantasy Apps की कोई कमी देखने को नहीं मिलेगी, लेकिन Dream 11 की खास बात है यह मौजूदा समय में नंबर 1 पोजीशन पर आता है।

आज के समय में इसे 15 करोड़ से भी अधिक यूजर्स इस्तेमाल करते हैं, Dream 11 भारतीय क्रिकेट टीम का आधिकारिक स्पॉन्सर भी है।

अगर आप Dream 11 से पैसे कमाना चाहते हैं तो सबसे पहले आपको क्रिकेट, फुटबॉल, बास्केटबॉल, कबड्डी आदि में से किसी न किसी खेल की जानकारी होना आवश्यक है।

हालांकि अगर आपको क्रिकेट की जानकारी होगी तो यह आपके लिए आर्थिक रूप से काफी फायदेमंद साबित हो सकता है।

क्योंकि Dream 11 को सबसे ज्यादा क्रिकेट की Fantasy Team बनाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है, यह एप आपको पार्टी रेफर के ₹500 प्रदान करता है, वहीं Sign Up Bonus के तौर पर आपको यहां ₹100 मिलते हैं।

#15. Online Tution देकर पैसे कमाए

अगर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने हैं तो आप Online Tution देना शुरू कर सकते हैं, ऑनलाइन टीचिंग की खास बात है कि आपको जब घर पर खाली समय मिले तो उस दौरान आप यह कार्य कर सकते हैं।

पैसे कमाने का यह तरीका तभी से डिमांड में है जब से दुनिया में कोरोना वायरस ने कहर बरपाया था, Online Tution से पैसे कमाने के लिए सबसे पहले आपको एक लोकप्रिय प्लेटफार्म का चुनाव करना होगा, उदहारण के तौर पर आप

Unacademy, Byju’s, Classplus, Udemy आदि एप्स का प्रयोग कर सकते हैं, ऑनलाइन ट्यूशन देने के लिए आप जितना लोकप्रिय प्लेटफार्म चुनेंगे उतने ही अधिक छात्र आपके पास पढ़ने के लिए आएंगे।

हालांकि Online Tution से अच्छी कमाई करने के लिए आपके पास टीचिंग के क्षेत्र में अच्छा खासा अनुभव और टीचिंग स्किल्स भी होना चाहिए।

हमारी राय के अनुसार अगर आपको ऑनलाइन टीचिंग से कम समय में ज्यादा पैसे कमाने हैं तो आपको YouTube Channel बनाकर ट्यूशन देना शुरू करना चाहिए।

इन्हे भी पढ़ें –

निष्कर्ष – Online Paise Kaise Kamaye

तो दोस्तों कैसा लगा आपको हमारा यह आर्टिकल, इस आर्टिकल में हमने आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के तरीके बताए हैं, अगर आप ऊपर बताए गए तरीकों में से एक दो तरीके भी इस्तेमाल कर लेते हैं तो आप महीने के ₹20 हजार से ₹30 हजार आसानी से कमा लेंगे।

इंटरनेट पर आपको ऑनलाइन पैसे कमाने के अनगिनत तरीके देखने को मिल जाएंगे, हालांकि हमने यहां पर आपके सामने एक से बढ़कर एक तरीका प्रस्तुत किया है।

अगर आपको इस आर्टिकल में कुछ समझ नहीं आया है या Online Earning से संबंधित आपका कोई प्रश्न बाकी रह गया है तो कॉमेंट करके पूछ सकते हैं, हम आपके कॉमेंट का उत्तर जल्द से जल्द देंगे।

अंत में हम आपसे यही कहेंगे कि भले ही ऑनलाइन पैसे कमाना आसान हो लेकिन मेहनत के बिना कोई व्यक्ति एक पैसा भी नहीं कमा सकता है, अगर आपको यह आर्टिकल पसंद आया है तो इसे अपने सोशल मीडिया पर शेयर जरूर करें।

Ashish Kushwaha एक Professional Blogger हैं, जिन्होंने पिछले 5 वर्षों से ब्लॉगिंग और ऑनलाइन पैसे कमाने के क्षेत्र में गहन अनुभव प्राप्त किया है। इस ब्लॉग पर आपको पैसे कमाने से संबंधित सारी जानकारी मिलेगी।

Leave a Comment